Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojana Free Training 2024 Registration - प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना में फ्री ट्रेनिंग व 8000Rs भी मिलेंगे

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना- PM Kaushal Vikash Yojana






अब आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से अपने कोई भी कार्य शुरू करने से पहले मुफ्त में कोर्स कर सकते हैं। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना ट्रेनिंग द्वारा देश के बेरोजगारों को माननीय प्रधानमंत्री जी की इस योजना में प्रदान किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण यानी ट्रेनिंग विभिन्न क्षेत्रों के ट्रेड और पाठ्यक्रम के अनुसार मुफ्त में उपलब्ध है।
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के जरिये अलग अलग क्षेत्रों में मुफ्त प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। इस योजना के जरिये सरकार बेरोजगारों को कौशल पूर्ण करने का अवसर प्रदान कर रही है। अब बेरोजगार अपने मन - पसंदीदा क्षेत्र को चुनकर उसमें अपना कोर्स पूरा कर सकते हैं। निचे सभी कोर्स की लिस्ट दी गई हे आप चेक कर सकते है। की आप अपने लिए खुद क्षेत्र चुनने के बाद आप अपना कोर्स पूर्ण कर सकते हो। 

  1. रसद
  2. प्रबंध
  3. मीडिया एवं मनोरंजन
  4. खुदाई
  5. पेंट और कोटिंग्स
  6. पाइपलाइन
  7. शक्ति
  8. खुदरा
  9. रबड़
  10. दूरसंचार
  11. कपड़ा
  12. पर्यटन एवं आतिथ्य
  13. एयरोस्पेस और विमानन
  14. कृषि
  15. परिधान
  16. ऑटोमोटिव
  17. सौंदर्य एवं कल्याण
  18. पूंजीगत माल
  19. निर्माण
  20. इलेक्ट्रानिक्स
  21. खाद्य प्रसंस्करण
  22. फर्नीचर फिटिंग
  23. रत्न एवं आभूषण
  24. हरित नौकरियाँ
  25. हस्तशिल्प और कालीन
  26. स्वास्थ्य देखभाल
  27. हाइड्रोकार्बन
  28. आईटी आईटीईएस
  29. बुनियादी ढांचा उपकरण
  30. उपकरण
  31. लोहा और इस्पात
इस लिस्ट में दिए सभी क्षेत्रों में आप अपना पाठ्यक्रम सुन सकते हे और हां आप बिलकुल फ्री में ट्रेनिंग कर सकते हे। ये पूरा कोर्स फ्री है सरकार के द्वारा और कोर्स पूरा होने के बाद प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा 


प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना पात्रता




प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के द्वारा देश के बेरोजगार युवक जो 10 वीं और 12वीं तक पढाई कर चुके हे या वो छोड़ चुके हे वो इस योजना में आवेदन कर सकते हे। इस योजना में जुड़ने के लिए कोई विशेष पात्रता नहीं राखी गई हे। आपको तो पता ह देश में कितने युवा बेरोजगार है। इसमें कम से काम 10 वीं कक्षा पास पास होना जरुरी या जो विद्यार्थी अगर बीच में कक्षा छोड़ चुका है तो आवेदन कर सकता है 

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना Registration Process

आपको सबसे पहले https://www.pmkvyofficial.org/ इस लिंक पर क्लिक करके अधिकारी के प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पोर्टल पर जाएं,
उसके बाद में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना पोर्टल पर अपना मन पसंदीदा कोर्स सेक्टर यानी कोर्स क्षेत्र चुनकर ट्रेड चुने,
उसके बाद में प्रशिक्षण सेलेक्ट करने के बाद यह प्रशिक्षण प्रधानमंत्री स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर के माध्यम से दी जाएगी इसके लिए आवेदन करें,
उसके बाद मेंस्किल इंडिया पोर्टल पर प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना हेतु रजिस्ट्रेशन करें,
https://admin.skillindiadigital.gov.in/candidate-registration/registration इस लिंक पर क्लिक करके आधिकारिक रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएं,
रजिस्ट्रेशन के पश्चात स्किल इंडिया ट्रेनिंग सेंटर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का कोर्स कर सकते हैं,
आपके लिए यह कोर्स बिल्कुल फ्री और कोर्स के बाद आपको प्रमाण पत्र मिलेगा,


प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के द्वारा दो चरणों में  ट्रेनिंग दी जा चुकी है इस प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बेरोजगारों को स्किल पूरी की जाती है यानी फ्री में ट्रेनिंग यानी प्रशिक्षण देकर मजबूत बनाया जाता है और सरकार द्वारा प्रमाणित प्रमाण पत्र ही दिया जाता है,
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत सरकार के द्वारा 8000 रूपये की राशि रनिंग में प्रत्येक महीने दी जाएगी मतलब जितने महीने कोर्स चलेगा उतने महीने तक। उसके बाद में उसको सरकार से मान्यनीत प्रमाण पत्र दिया जायेगा जिससे वो अपना खुद का नया व्यवसाय कर सकता ह या फिर नौकरी भी कर सकता हे 
ऐसी ही पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी तो रोज अपडेट मिलेगी ऐसे पोस्ट की जो आपके लिए लाभदायक हो और आपके काम की।   

प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना link Click here



Post a Comment

0 Comments